दनकौर- आजायबपुर के मध्य ग्राम रिठौरी पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 142/बी, 19 मार्च से 21 मार्च, 2020 तक मरम्मत होने के कारण रहेगा बंद।

गौतमबुद्धनगर 17 मार्च, 2020 उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि दनकौर- आजायबपुर के मध्य ग्राम रिठौरी पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 142/बी, 19 मार्च सुबह 8:00 बजे से से 21 मार्च, 2020 कि शाम 8:00 बजे  तक मरम्मत होने के कारण रहेगा बंद। इस संबंध में उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक फाटक बंद होने की अवधि के दौरान अन्य मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।


Popular posts
लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायतीराज विभाग के पूर्व निदेशक पर केस दर्ज करने का दिया निर्देश ,12 जिलों के अधिकारियों पर होंगे केस दर्ज।
Image
ईसीआरईयू का जोनल कन्वेंशन संपन्न
बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ का दूसरा राज्य सम्मेलन संपन्न
कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी के लिए जनपद स्तर पर आउट ब्रेक रिस्पांस कमेटी की बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में डीएम कैंप ऑफिस के सभागार में संपन्न।आयुक्त मेरठ मंडल ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
Image
गौतम बुद्ध नगर एसडीएम सदर के नेतृत्व मे तहसील सदर की वसूली की बड़ी कार्यवाही, 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार 362 रूपये की राजस्व वसूली की गई सुनिश्चित।
Image